Accha Lekh Hai Apko Padhna Chahiye Kiraye ki Cycle in Hindi

किराये की साईकिल

Accha Lekh Hai Apko Padhna Chahiye Kiraye ki Cycle in Hindi
Accha Lekh Hai Apko Padhna Chahiye Kiraye ki Cycle in Hindi
पहले (१९८०-९०) हम लोग गर्मियों में किराये की छोटी साईकिल लेते थे ज़्यादातर लाल रंग की होती थी जिसमे पीछे कॅरियर नहीं होता था। जिससे आप किसीको डबल न बैठकर घूमे। किराया शायद २५ से ५० पैसे प्रति घंटा होता था। किराया पहले लगता था और दुकानदार नाम पता नोट करलेता था। और हम खुखी ख़ुशी साइकल वहां से लेकर चलाने ले जाते थे।
किराये के नियम कड़े होते थे। जैसे की पंचर होने पर सुधार ने के पैसे टूट फुट होने पर आप की ज़िम्मेदारी होती थी खैर! हम खटारा छोटीसी किराये की साइकिल पर सवार उन गालयोँ के युराज होते थे। पूरी ताकत से पैडल मारते कभी हाथ छोड़कर चलाते और बैलेंस करते तो कभी गिरकर उठते और फिर चल देते। और अपनी ही धुन में रहते और खूब मज़ा करते के जैसे ज़िन्दगी आज कितनी हसीन है।

अपनी गली में आकर सारे दोस्त बारी बारी से साईकिल चालाने मांगते किराये की टाइम ना निकल जाए इसलिए तीन चार बार साईकिल लेकर दुकान के सामने से निकलते।

तब किराये पर साईकिल लेना ही अपनी रईसी होती थी। खुदकी अपनी साईकिल रखने वाले अपनी रईसी झड़ते थे।

जीवन से मत भागो , जिओ उद्देश्य के लिए एक बार ज़रूर पढ़े

वैसे हमारे घरों में बड़ी काली साईकिलें ही होती थी। जिसे स्टैंड से उतारने और लगाने में ही हमारे पसीने छूट जाते। जिसे हाथ में लेकर दौड़ते तो एक पैड़ल पर पैर जमाकर बैलेंस करते हैं।

ऐसा करके फिर कैची चलाना सीखें। बाद में डंडे को पार करने का कीर्तिमान बनाया इसके बाद सीट तक पहुँचने का सफर एक नै ऊंचाई थी। फिर सिंगल डबल हात छोड़कर कैरिअर पर बैठकर साइकल के खेल किये।

खैर जिंदगी की साईकिल अभी भी चल रही है बस वोह दौर आनंद नहीं हैं। 
कियोंकि कोई माने या ना माने पर जवानी से कहीं अच्छा वोह खूबसूरत बचपन ही हुवा करता था जिसमे दुश्मनी की जगह सिर्फ एक कटटी हुवा करती थी सिर्फ दो उँगलियाँ जुड़ने से दोस्ती फिर शुरू होजाया करती थी। अंत बचपन एक बार निकल जाने पर सिर्फ यादें ही शेष रहजाती हैं और रहरह कर याद आकर सताती हैं।
पर आज के बच्चों का बचपन एक मोबाइल चुरा कर लेगया है।

ये भी पढ़े। .......


हमारे "Blog" का मकसद आपके लिए अच्छे article search करके लिखना और लोगो को Motivate करना हैं।
अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तोह कमेंट करके
ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

Thank You

Danish Adeel Khan 
blog : Success Planet Hindi
Youtube channel : Danish Duniya


Collective Video https://www.youtube.com/playlist?list=PLFOtIUINu2LGb22pyanDzNaXt175Ezox9

Danish Computer https://www.youtube.com/playlist?list=PLFOtIUINu2LH6lwZc3t8PoKwLcbB5GmUh

Medical Info https://www.youtube.com/playlist?list=PLFOtIUINu2LFhiQYKjWYx136ZDtiqWXmm


अगर आपके पास हिंदी मैं कोई article , Inspirational Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ 

share करना चाहते हैं तो कुर्पया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे हमारी Id है danishkhan339@gmail.com पसंद आने पर हम आपके नाम के साथ यहाँ Publish करेंगे

comment karke hame zaroor batain 


Thanks


FACEBOOK Page - 1 : Danish Duiya



ADDRESS : Nager Parishad Complex Ner Parsopant
MY SHOP : Danish Book Depot Computer & Xerox                

Important

Agar Apki Koi Shop hai, store hai, shopping portal hai, app hai, Inshorance company, ya ap kisi company ke ajant hai, Hotals hai, bankin suvidha ho, ya banking loan ke bare me, aur anay koi bhi suvidha hai in sab ke alawa aur aap uski Advertisment karna chahte ho toh App hamse contact karsakte hai hame facebook ,facebook group, facebook page, twitter per follow karsakte hain.

Previous Post
Next Post

I am blogging on www.successplanethindi.com My biggest motive behind every post is to provide some valuable content to my readers. And with your cooperation, I get great success in this work.

Related Posts